Loading...
अभी-अभी:

सतनाः श्मशान घाट पर अवैध कब्जा, जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती

image

Mar 27, 2019

वरूण शर्मा- हाईकोर्ट के निर्देश पर कल सतना जिले के गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर के श्मशान घाट की ज़मीन का  अतिक्रमण  हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। जिले भर के 300 से ज्यादा जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए। वहीं जिले के सतना नगर निगम सहित सभी 12 नगर पंचायतों के अतिक्रमण दस्ते को  अतिक्रमण हटाने में लगाया गया था। बिरसिंहपुर कस्वे में धारा 144 लगाई गई थी। 8 जेसीबी मशीनों के साथ-साथ चैन माउंटेन की मदद भी ली गई।

कोर्ट ने साढ़े 6 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश दिए थे

बिरसिंहपुर कस्बे में श्मशान की भूमि पर लंबे अरसे से कब्जा था। तीन सैकड़ा से ज्यादा कच्चे पक्के मकान बन चुके थे और लोग यहां निवास कर रहे थे। इस कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई थी। जबलपुर हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा  हटाने के निर्देश 2014 में जारी किए, मगर  प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पाया। ऐसे में अब कोर्ट सख्त हुआ और सतना जिला प्रशासन से जबाब तलब किया। बेबस जिला प्रशासन सख्ती से पेश आया और भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माणों को  ज़मीदोज़ कर दिया। पूरा बिरसिंहपुर कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही देर शाम तक चलती रही। कोर्ट ने साढ़े 6 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश दिए थे। इस ज़मीन पर सिर्फ एक मंदिर और पानी की टंकी को छोड़ा गया, बाकी सभी अवैध निर्माण ज़मीदोज़  कर दिया गया।