Loading...
अभी-अभी:

90 कैमरे होने के बाद भी चोरो ने की स्वरस्वती मूर्ति की चोरी

image

Aug 8, 2018

युवराज गौर - 90 कैमरों की 24 घण्टे निगरानी में रहने वाले सबसे बड़े कालेज में बीती रात चोरों ने कांफ्रेंस हाल में रखी सरस्वती देवी की पीतल की मूर्ती पर हाथ साफ कर दिया वहीं बीती रात में बायो लेब में सीसी टीवी कैमरो की वायरिंग उखाड़कर तोड़फोड़  की सूचन मिलने के बाद  प्रबंधन के अनुसार सभी जगह जांच पड़ताल की गई  बहरहाल कालेज कैम्पस में 90 कैमरो में से लगभग  30 से 40 कैमरे बन्द पड़े हुए है और बाकी को चोरो  ने बन्द कर दिये थे।

छुट्टी का  दिन देखकर की चोरी

हम  आपको बता दें  की जब बेतुल जिले के विभिन्न दुरर्दाराज से पड़ने आने वाले छात्र छात्राओं की सुरक्षा बंद  कैमरों से किस प्रकार हो पायेगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है  जहा सबसे बड़े महाविद्यालय  की स्थिति ऐसी होगी तो  बाकी कालेज की व्यवस्था को लेकर  आप सोच सकते है बन्द कैमरों को लेकर प्रचार्य राकेश तिवारी का कहना ही  कुछ सरारती तत्वों ने रात्रि में  छुट्टी का  दिन देखकर भगवान स्वरस्वती जी की मूर्ति को चोरी कर ले गए।

असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ कर  चोरी

वहीं 3 दिन पहले भी कुछ लोगो ने लाइब्रेरी की खिड़की तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग उखाड़ फेकी इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य राकेश  तिवारी  का कहना है कि  मौसम और तकनीकी खराबी की वजह से कैमरे बन्द पड़े है और  कुछ तो शरारती तत्वों ने तोड़ दिए वही नाइट में सुरक्षा को देखते हुवे इतने बड़े कालेज में मात्र दो गार्ड है गंज थाना प्रभारी सीमा राय द्वारा बताया गया कि  सूचना लगते  मौके पर पहुंचकर जांच की गई है जहां देखा गया कि कालेज में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर  चोरी की  है पूरे मामले की जांच की जा रही है ।