Loading...
अभी-अभी:

व्यापमं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

image

Mar 28, 2018

व्यापमं की परीक्षाओंं में पारदर्शिता की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे परीक्षार्थियों व पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जमकर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों व छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें छात्राएं भी शामिल हैं।

दरअसल व्यापमं की परीक्षाओं में पारदर्शिता रखने की मांग को लेकर कई दिनों से परीक्षार्थी ग्वालियर में आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में आज आंदोलनकारियों ने मंत्री जयभान सिंह पवैया के बंगले का घेराव करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के मूवमेंट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मंत्री बंगले के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यहां प्रदर्शनकारी मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने समझाने के तमाम प्रयास भी किये पर जब बात नहीं बनी और छात्र पड़ाव पुल पर चक्काजाम करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार किया है। 

जब हंंगामा करने वाले छात्र-छात्राओं से बात की, तो उनका कहना है कि वह कई दिनों से अपनी मांगो लेकर घरने पर बैठे थे लेकिन जब वे मंत्री जयभान सिंह पवैया से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे, तो रोक दिया गया। साथ ही उनके जैसे कई छात्र-छात्राओं के ऊपर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई हैं। वहीं एडीएम शिवराज सिंह वर्मा के कहने पर छात्र-छात्राओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया लेकिन उनसे प्रदर्शनकारियों की मांग और परेशानी की बात जाननी चाही तो वह कैमरे के समाने से भागने लगे। वहीं सीएसपी देवेंद्र सिंह कुशवाह का इस पूरे मामले पर कहना है कि छात्र उपद्रव कर रहे थे, इसलिए उन पर लाठीचार्ज किया गया है।