Loading...
अभी-अभी:

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की परीक्षाओं में शिक्षक बच्चों को सिखा रहे 'कट कॉपी और पेस्ट'

image

Mar 7, 2019

विजय शर्मा : मध्य प्रदेश बड़वानी जिले में आयोजित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की परीक्षाओं में खुलेआम बच्चों को नकल करवा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है हालात इतने खराब हैं की कहीं बोर्ड पर अंसर लिखकर तो कई बच्चों को गाइड देकर तो कहीं समूह के रूप में बिठाकर बच्चों को खुलेआम नकल शिक्षकों द्वारा करवाई जा रही है और ऐसा एक नहीं बल्कि कई स्कूलों में देखने को मिला बावजूद इसके जिम्मेदारों का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया।

संपूर्ण विषय की गाइड लेकर बच्चे कर रहे नकल
मध्य प्रदेश बड़वानी बोर्ड पर लिखे इस प्रश्न को उत्तर को उतारती है छात्राएं अपने पास संपूर्ण विषय की गाइड लेकर बैठी यह छात्रा खुलेआम दूसरी कॉपी में से उत्तर पुस्तिका में लिखता है छात्र बच्चों के पास बैठ कर उन्हें उत्तर को लिखवा दी शिक्षिका एक दूसरे के सामने बैठकर पुस्तक में से लिखते यह छात्र नजारा किसी स्कूल की पढ़ाई का नहीं बल्कि यह परीक्षा कक्षों का है। जहां बड़वानी जिले में कक्षा तीसरी से से आठवीं तक की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है वहां शिक्षकों द्वारा ही खुले आम बच्चों को नकल करवाते पाई गई और यह नजारा किसी एक स्कूल का नहीं बल्कि सेंधवा निवाली ब्लॉक की ज्यादातर स्कूलों में यही हाल देखने को मिला।

खुलेआम हो रही नकल
सेंधवा ब्लॉक की नवलपुरा पिपलिया गोई काला पाठ आदि गांव में जहां खुलेआम नकल हो रही थी वहीं निवाली ब्लॉक के बड़गांव मोरगून और निवाली गावो में खुलेआम शिक्षक बच्चों को परीक्षा के दौरान नकल कराते दिखे जब हमने शिक्षकों से इस संबंध में बात कही तो उनका कहना है की नवलपुरा में पदस्थ शिक्षक आप सिंह आर्य से बात करी तो उनका कहना है कि सिर्फ आप जो दिखा रहे थे कहीं बच्चे का एक आध नंबर कम पड़ गया तो इसलिए दिखाया साथ ही कुछ शिक्षक ऐसे भी दिखे जिनका कहना है कि यूं ही नकल करवा रहे थे हालांकि ग्राम बड़गांव की छात्रा ने बोर्ड पर लिखे उत्तर पर इतना जरूर कबूल किया किए कक्षा छुट्टी के ही प्रश्न पत्र का उत्तर है लेकिन किसने लिखा है बालिका इस बात पर खामोश हो।

सेंधवा ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी का क्या है कहना 
जब हमने इस संबंध में सेंधवा ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी से बात करी तो उन्होंने नकल की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं खुद फ्लाइंग स्कॉट मैं हूं लेकिन इस तरह की कोई समस्या न कल नजर नहीं आई अब आपके द्वारा बताया गया है तो मामले को संज्ञान में लिया जाएगा