Loading...
अभी-अभी:

भिंडः नकल माफियाओं का फैलता बाज़ार, कॉलेज के प्राचार्य इस मामले से बने अनभिज्ञ

image

Apr 3, 2019

गिरिराज बोहरे- प्रशासन भिंड जिले में नकल विहीन परीक्षा के लाख दावे और कोशिशे क्यों न करे लेकिन हकीकत में प्रशासन जिले में नकल माफियाओं के सामने बौना नजर आ रहा है। भिंड में डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षा में जबरदस्त नकल चल रही है। छात्र चिट के सहारे नकल को अंजाम दे रहे है। खास बात यह है कि यह सब पोलिटेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य के सामने हो रहा था, लेकिन वो अनभिज्ञ बने थे।

शिक्षक बाहर से ताला डालकर नकल कराने में थे मगन

दरअसल आईटीआई परिसर में स्थित पोलिटेक्निकल कॉलेज में कल से डिप्लोमा फार्मेसी की एग्जाम शुरू हो गए है। दिलीप सिंह कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस कॉलेज में एग्जाम देने के लिए बैठे। सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर नकल की। जब इसकी भनक पत्रकार टीम को लगी तो वह परीक्षा केंद्र पर पहुची। जहाँ शिक्षक बाहर से ताला डालकर नकल कराने में मगन थे। पत्रकार टीम ने परीक्षा केंद्र की बाउंड्री से कूदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया, तो परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने नकल करते तीन परीक्षार्थी को पकड़ा जो चिट के सहारे नकल कर रहे थे। खास बात यह रही कि यह नकल का खेल पोलिटेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य अनिल शर्मा के सामने चल रहा था। लेकिन उन्होंने टीम को देखकर चुप्पी साध ली।

परीक्षा केन्द्र बदल कर छात्रावास में कराई गई नकल

मजे की बात तो ये है कि परीक्षा केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है लेकिन वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से नकल कराना संभव नहीं था इसलिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अनिल शर्मा ने शासन के नियमों को धता बताते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज से 200 मीटर दूर पॉलिटेक्निक छात्रावास में परीक्षा आयोजित कराई जिससे वहाँ छात्रों को नकल कराई जा सके।