Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः गैस सिलेंडरों के चोर पकड़े गये, दूसरे ट्रकों के ड्राइवर निकले चोर

image

Apr 3, 2019

प्रेम सिंह लोधी-  जबलपुर के थाना-शहपुरा भिटौनी में विगत दिनों हुई चोरी की वारदात का हुआ बड़ा खुलासा। भारत गैस प्लांट ट्रक से चोरी हुए सिलेंडरों का शहपुरा थाना पुलिस ने किया खुलासा। चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

ट्रक को खड़ा कर होली का त्योहार मनाने ड्राइवर चला गया अपने गांव

20 मार्च को हरी राय पैट्रोल पंप के सामने से किया गया था ट्रक चोरी। 26 मार्च को रिपोर्ट करता सुरेंद्र मिश्रा पिता अवध मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी B12 सैनिक सोसायटी गढ़ा थाना जिला जबलपुर ने रिपोर्ट लेकर आई थी कि दिनांक 19 मार्च को भारत गैस प्लांट भिटोनी से छोटे गैस के खाली सिलेंडरों को, होली का त्यौहार होने से ट्रक ड्राइवर कामता विश्वकर्मा सिलेंडर से भरा ट्रक एमपी 37जीए1170 को हरिहर पेट्रोल पंप परिषद भिटोनी शाहपुरा में खड़ा कर, ट्रक को बंद करके होली का त्योहार मनाने अपने गांव सीधी जिला चला गया था।

भारत गैस कंपनी के कुल 22 नग सिलेंडर हुये गायब

25 मार्च को करीबन 5:00 बजे दूसरे ट्रक के ड्राइवर राजू यादव ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 37जीए1180 भिटोनी गैस प्लांट के समीप खड़ा है। ट्रक में भरे हुए सिलेंडर बिखरे हुए हैं। रिपोर्ट करता सुरेंद्र मिश्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जैसलमेर 12306 सिलेंडरों में से 16 नग छोटे भारत गैस कंपनी के सिलेंडर एवं 6 नग बड़े सिलेंडर भारत गैस कंपनी के कुल 22 नग सिलेंडर 40000 कीमत के बताए गए हैं, किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। शाहपुरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 131/19 धारा 379 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज का अवलोकन करने पर दो संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा घटना के वक्त को उक्त ट्रक पेट्रोल पंप से ले जाना पाया गया।

आरोपी ने भरे हुए गैस के सिलेंडरों को अपने घर मे छुपा रखा था

संदिग्ध की तलाशी पतासाजी की गई जो जितेंद्र पटेल उप जित्तू पिता रामस्वरूप पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी गल्ला पूर्वा भद्रकाली शक्तिमान दरबार पुरवा थाना गढ़वा जिला जबलपुर एवं राजेश लोधी पिता राजू लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम तेवर थाना भेड़ाघाट जिला जबलपुर द्वारा उक्त ट्रक को ले जाकर उसमें भरे हुए गैस के सिलेंडरों को अपने घर ग्राम देवरा गढ़ा पुरवा में उतारकर ट्रक को लाकर उसी स्थान पर खड़ा कर दिया। पूछताछ कर भारत गैस के 22 सिलेंडर कीमत 40000 है, को उनके पास से जब्त किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं दस्त या बी में निरीक्षक जी एस मसकोले के निर्देशन में उप निरीक्षक इंजन सिंह मसकोले आर एस पटेल, आरक्षक रामनरेश, आरक्षक राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।