Loading...
अभी-अभी:

हरदाः खेत की नरवाई जलाने वालों पर होगी एफआईआर

image

Apr 9, 2019

संदेश परे- हरदा जिले में कलेक्टर के द्वारा खेतों की नरवाई में आग लगाये जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी किसानों के द्वारा धड़ल्ले से आग लगायी जा रही है। लेकिन अब प्रशासन ने नरवाई जलाने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है।

धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही

होशंगाबाद में नरवाई की आग से हुए भीषण हादसे के बाद हरदा जिले में ई-प्रशासन  अब शक्ति के मूड में आ गया है। आए दिन गेंहू की खड़ी फसल जलने के बाद भी किसानों के द्वारा अपने खेतों की सफाई के लिए खेतो में फसल की कटाई होने के बाद आग लगायी जा रही है। जबकि कलेक्टर एस विश्वनाथन ने रवि सीजन की कटाई शुरू होने के साथ ही नरवाई में आग लगाने को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी किसानों के द्वारा नरवाई जलाई जा रही है। हम पटवारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद नरवाई जलाने वाले किसानों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करने जा रहे हैं। नरवाई की आग को लेकर कांग्रेस के किसान नेता केदार सिरोही प्रशासन को शक्ति दिखाने की बात कह रहे हैं। उनके मुताबिक अब शक्ति दिखाकर इस नरवाई की आग पर काबू पाया जा सकता है। वहीं आम किसान यूनियन के नेताओं का मानना है कि नरवाई की आग किसान स्वयं नहीं लगा रहा है, इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है।

स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों को होती है परेशानी

गौरतलब है कि नरवाई में लगी आग से ग्राम रेलवा, छोटी हरदा, सहित अन्य गांवों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी है। अब तक इस रवि सीजन में लगभग 300 एकड़ की खड़ी गेहूं की फसल नरवाई की आग की भेंट चढ़ चुकी है इस पूरे मामले को लेकर हरदा कलेक्टर ने अब तक वारिस किसानों के खिलाफ पंचनामा बनाकर कार्यवाही की बात कही। उनके मुताबिक जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध एफ आई आर की जाएगी।