Loading...
अभी-अभी:

बीनाः रेलवे नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेकर, थमा दी फर्जी नियुक्ति पत्र

image

Jul 25, 2019

अशफाक अंसारी- रेलवे का नकली नियुक्ति पत्र लेकर सारणी का एक युवक दीपक नागडे को रेलवे की बिजलेंस टीम ने पकड़कर जीआरपी को सूचित कर दिया। जीआरपी के पूछताछ के दौरान भगत सिंह वार्ड का एक नटवरलाल शुभम सेन का नाम सामने आया है। शुभम सेन के द्वारा बीना में भी कुछ युवकों के साथ रेलवे की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की थी। जिसकी करीब 9 माह पहले बीना थाने में शिकायत की गई थी।

नकली असिस्टेंट लोको पायलट जीआरपी के गिरफ्त में

दरअसल, करीब 9 माह पहले भगत सिंह वार्ड निवासी स्वप्निल यादव ने रेल्वे की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में नटवरलाल शुभम सेन की शिकायत की थी। इस नटवरलाल के द्वारा बीना बेतूल भोपाल के साथ-साथ कई जगह पर लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा था और गारंटी के नाम पर शॉपिंग यादव के लिए करोड़ों के फर्जी चेक भी दिए थे। लेकिन बीना पुलिस की लापरवाही के चलते शुभम सेन पर मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसका खामियाजा सारणी के एक युवक को भुगतना पड़ा। जिसने रेलवे नौकरी के नाम पर शुभम सेन को करीब डेढ़ लाख रुपए दिए और फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ बीना के लोको पायलट कार्यालय में रेलवे विजलेंस टीम ने धर दबोचा। फिलहाल जीआरपी सारणी निवासी दीपक से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दीपक नागडे को बीना का नटवरलाल शुभम सेन के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट का फर्जी रेलवे नियुक्ति पत्र दिया गया था। हालांकि नटवरलाल शुभम सेन चेक बाउंस के मामले में बीना से फरार है। उसके बावजूद भी बिना के स्वप्निल यादव की फर्जीवाड़े की शिकायत पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई, यह एक बड़ा सवाल है।