Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः विभाग के नकली अधिकारी बन कर धमकाने और लूट का मामला  

image

Jan 23, 2020

अज़हर शेख - तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे के करीब एक दम्पत्ति ने नया दफ्तर शुरू कर अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया था। दफ्तर शुरू किये कुछ ही दिन हुए थे कि उनके यहाँ  चार युवक पहुँच गए और खुद को अलग-अलग विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर धमकाने लगे। एक युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए धमकाया और कहा कि आपके यहां अवैध गतिविधि संचालित हो रही है। दंपत्ति ने तमाम दलील दी लेकिन नकली पुलिस कर्मियों ने अपना रौब झाड़ते हुए दस्तावेज चेक कराने को कहा और फिर अंत में एक अहम् दस्तावेज कम होने का कह कर एक लाख रूपये की मांग करने लगे। दफ्तर संचालकों ने नकली अधिकारी की शिकायत की।

योजनाबद्ध तरीके से शातिराना अंदाज में नये दफ्तरों को टारगेट करने वाला गिरोह

शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आये और योजना बनाते हुए आरोपियों को पैसे लेने के लिए दफ्तर बुलाया। जैसे ही दोनों पैसे लेने आये पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार से यहां पहुंचे थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली। कार में मध्य प्रदेश पुलिस की एक टोपी भी मिली है। तुकोगंज थाना पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आल इंडिया क्राइम रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन के सदस्य हैं, जो कि सरकारी है। उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जाँच के लिए वे यहाँ पहुंचे थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह एक बड़ा गिरोह है जो कि योजनाबद्ध तरीके से शातिराना अंदाज में नये दफ्तरों को टारगेट करते हैं और दस्तावेज चेक करने की आड़ में लाखों रूपये की वसूली करते हैं। उम्मीद है कि पुलिस की जांच पड़ताल में आने वाले दिनों में और भी कई अवैध वसूली की कहानियां खुलकर सामने आ सकती हैं।