Loading...
अभी-अभी:

पत्नी के गायब होने की शिकायत करने वाले पति के दावे निकले झूठे

image

Feb 11, 2020

इंदौर: मायहोम से पत्नी के गायब होने की शिकायत करने वाले पति के दावे निकले झूठे हैं। वहीं मंगलवार को यहां जनसुनवाई में पहुंची महिला ज्योति ने डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र को कहा कि उसने कभी जीतू सोनी के होटल मायहोम में काम नहीं किया हैं। बीते दिनों वह पति के उत्पीड़न से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थी। बीती जनसुनवाई में पति ने डीआईजी को सूरजनगर के राजेश नीलकंठ ने कहा था कि उसकी पत्नी मायहोम होटल में कार्रवाई के समय अन्य 67 महिलाओं के साथ पकड़ी गई थी परन्तु उसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है। वहीं बच्चे को लेकर थानों के चक्कर काट रहा है। कुछ समय तक सब ठीकठाक चल रहा था। इसके पश्चात् पति ने शराब पीकर मारपीट करना शुरू कर दिया था जिसको लेकर वो काफी परेशान रहती थी। इसी के चलते उसने घर को छोड़ने का निर्णय ले लिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे अभी मूसाखेड़ी में रहती है।

अधिकारियों ने पति पर कार्रवाई का आश्वासन दिया

पत्नी ने कहा कि मुझे अखबार से पता चला कि मेरे पति ने मेरी लापता होने की शिकायत दायर करवाई है। अधिकारियों ने पति पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजेश नीलकंठ बीते जनसुनवाई में 5 वर्षीय बेटे के साथ डीआईजी के समक्ष पहुंचा और कहा कि 1 दिसंबर की रात पुलिस और प्रशासन ने माय होम से 67 महिला-युवतियों को छुड़ाया गया था, जिसमें उसकी पत्नी ज्योति भी शामिल थी। राजेश ने कहा कि वह गांव में रहता है। वहीं कई समय पहले पत्नी ज्योति इंदौर में काम करने का बोलकर यहां आ गई थी। नवंबर में उसने सूरजनगर में किराए का मकान लिया था और एक दिन वह घर से काम का बोलकर गई। इसके बाद वह लौट कर नहीं आई। उसने तिलकनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दायर करवाई गई थी। पुलिस का कहना है कि पलासिया थाने की गाड़ी बुलाकर टीआई विनोद दीक्षित को पकड़ी गई युवतियों के फोटो दिखाकर पत्नी की पहचान करने का निर्देश दिया। टीआई ने बताया कि राजेश के लिए गाड़ी भेजी थी, परन्तु वह नहीं आया। रेस्क्यू की 67 महिलाओं में से एक का नाम ज्योति था।