Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः नर्मदा बेल्ट के किसानों के खेतों की बिजली पड़ी है बंद, जिम्मेदार कार्यालय में नींद मग्न

image

Oct 15, 2019

सचिन राठौड़ - डूब प्रभावित गांवों के नर्मदा बेल्ट के किसानों की खेतों में बिजली बंद पड़ी है। जिसकी वजह से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। विद्युत विभाग पहुंच कर और विभाग के कई बार चक्कर काटने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली बंद की वजह से फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। डूब प्रभावित गांवों के किसान जब अपनी समस्याएं लेकर विद्युत विभाग कम्पनी पहुंचे तो उनकी समस्याएं सुनने के बजाय जिम्मेदार कर्मचारी नींद में ऊंघते नजर आए।

किसानों का गुस्सा फूटा, की नारेबाजी

यह नजारा देखकर किसानों का गुस्सा और बढ़ गया और किसान यहां नारेबाजी करने लग गए। जबकि ग्रामीण वृत्त कार्यालय में सो रहे विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गौरव सोनी से मीडिया ने पूछा कि कार्यस्थल पर आप सो रहे हैं तो वे बोले कि कुछ काम नहीं था तो क्या करता। जब किसानों की समस्याओं के बारे में उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि ये मेरा काम नहीं है। इनकी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसानों की समस्याओं को कितना सुलझाते होंगे।