Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः वन अमला और ग्रामीणों के बीच मारपीट, जंगल के अंदर मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद

image

Jan 6, 2020

दिनेश भट्ट - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर खितौली रेंज के बरतराई बीट के जंगल मे प्रतिबंधित क्षेत्र में मवेशी चराने को लेकर विवाद हुआ, जहां प्रतिबंधित क्षेत्र में मवेसी चरा रहे 75 वर्षीय चरवाहे को बीटगार्ड और चौंकीदारो ने खितौली रेंज कार्यालय ले गए, जहाँ किन्ही कारणों से चरवाहे के सिर खून निकलने लगा जहाँ वन अधिकारियो ने चरवाहे को उसके घर पहुंचाने गए, जहाँ अपने मुखिया के सिर में खून देकर परिजन आग बबूला हो गए और साथ मे आये वन अधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे जिससे बीट गार्ड ददरौंडी सहित एक अन्य कर्मचारी घायल हो गए।

दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराया मामला

वहीं महिलाओं ने वन अधिकारियों पर अभद्रता करने और हाथ पकड़कर घसीटने का आरोप लगाया जिससे एक महिला का कपडा फट गया। इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी NP कार्तिकेय ने कहा वन अधिकारी कर्मचारियों ने कोई बदसलूकी नही की है, ये लोग झूंठे आरोप लगा रहे हैं ताकि वन विभाग कोई कार्यवाही न करें। हालांकि दोनों पक्षों ने कोतवाली उमरिया में शिकायत दर्ज कराई है जहां जांच अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।