Jan 8, 2020
विकास सिंह सोलंकी - देश में आर्थिक मंदी के हालात के बावजूद मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 45 फिसदी टारगेट पूरा कर लिया है। वहीं, उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने तक 100 फिसदी कर वसूल कर लिया जाएगा। दरअसल, इस साल आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में 27 हजार 844 करोड़ कर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था।इसमें से 14 हजार 20 करोड़ का कर प्राप्त कर लिया गया है, जो कि पिछले साल से 16 फिसदी ज्यादा है।
बाकी रिकवरी के लिए जल्द ही आयकर विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई
वहीं इस साल अब तक 3 लाख 28 हजार नए टैक्स पेयर जोड़े गए है। जिनकी संख्या मार्च तक 7 लाख तक पहुंचने की संभावना है। लेकिन इसके अलावा आयकर विभाग ने आगानी तीन महिने के दौरान सेल्फ एसीसेमेंट करदाताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। ये वो करदाता है, जो कि एडवांस टैक्स के तौर पर अपने व्यवसाय को देखते हुए टैक्स का निर्धारण करते है, लेकिन इनमें कई कर दाता है, जिन्होंने अपना आयकर नहीं भरा है। इस तरह से कुछ 155 करोड़ रुपए बकाया है। जिसकी रिकवरी के लिए जल्द ही आयकर विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देश में थोड़ी मंदी का माहौल है, लेकिन इसका असर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के करदाता पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। नेशनल ग्रोथ के मुकाबले मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की टैक्स कलेक्शन की ग्रोथ दो फिसदी ज्यादा ही है। इसके अलावा बेनामी संपत्ति एक्ट के बाद से दोनों राज्यों में अब तक 670 संपत्तियों को कुर्क किया गया है।