Loading...
अभी-अभी:

सब्जी मंडी और मीट मार्केट में लगी आग, कई दुकानें स्वाहा 15 लाख का नुकसान

image

Jul 7, 2018

कैलारस की सब्जी मंडी और मीट मार्केट में रात 12 बजे  अचानक  भयंकर आग लग गई जिसमें लगभग 20 सब्जी की दुकानें, और 15 मीट मार्केट में दुकानें आग  स्वाहा हो गई है जिसमें लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया है जन हानि की अभी कोई खबर नहीं है यहाँ यह बताना आवश्यक है कि सब्जी मण्डी में आग पहलीबार नहीं लगी है या लगाई गई है इससे पहले भी तीन बार आग लग चुकी है जिसमें इसी तरह लाखों रुपये का पहले भी सब्जी विक्रेता नुकसान भुगत चुके हैं लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है औऱ आज फिर आग लग गई हैं।

स्थानीय प्रशासन से सब्जी विक्रेताओं में मायूसी है नगर पालिका परिषद टैक्स तो वशूलती है लेकिन सुविधायें देने में नाकाम शाबित हो रही है नायब तहसीलदार महोदया पटबारियों के अमले के साथ 10 बजे सुबह आग से स्वाहा हुई दुकानों के स्थल पर पहुंची थी और फायर ब्रिगेड भी देर रात से पहुँची।

फायर ब्रिगेड ने कुछ काम नहीं किया इसको लेकर भी सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी है अब जब तक मुआबजा नहीं मिलेगा तब तक सब्जी विक्रेता अपनी बची हुई दुकानों को बंद रखेंगे सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी नारेबाजी की है।