Loading...
अभी-अभी:

बासीन स्थित जंगल मे सैकड़ो हिरण बने आकर्षण का केंद्र

image

Jul 7, 2018

वन परिक्षेत्र के बासीन बीट में एक ऐसा जंगल है जिसे लोग एक खुला अभ्यारण के नाम से जानते है हरे भरे घन घोर जंगल करीब 250 हेक्टयर में फैले है इस जंगल मे 10,20,50 नही बल्कि 300 से 400 की संख्या में हिरणों का झुण्ड विचरण करते है जिन्हें खुले में एक साथ प्राकृतिक वातावरण में देखने को मिलता है बासीन जंगल हिरणों के नाम से दूर दूर तक प्रशिद्ध होते जा रहा है यहां हिरणों के अलावा जंगली सुअर भी है जंगल के आस पास किसानों का खेत लगा हुआ है जंगली सुअर खेतो को बर्बाद कर देते है हिरण भी कभी कभी खेतो में लगे फसल को खाने चले जाते है बावजूद आस पास के ग्रामीणों इन वन्य प्राणियों को भरपूर प्यार देते है।

खास बात यह है कि यह जंगल खुला अभ्यारण से कम नहीं है जंगल के अंदर कुछ दूर में ही हिरणों का खूबसूरत झुण्ड आसानी से देखने को मिल जाता है यही वजह है कि यहां जिले के कई बड़े अधिकारियो के साथ दूर-दूर से लोग घुमने आते है लगातार हिरणों की संख्या में इजाफा हो रहा है खास बात यह है कि इन हिरणों को पुख्ता सुरक्षा वन विभाग के अलावा आस पास के ग्रामीण देते है इन वन्य प्राणियों को ग्रामीण अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानते है और देख भाल करते है।

जिले में पहला ऐसा जंगल है जो एक खुले अभ्यारण के समान है यह जंगल हिरणों के लिए एक बढ़िया स्थान है क्यो की इन्हें यहां प्रयाप्त भोजन भी मिल जाता है और छुपने के लिए घने जंगल भी हरे-भरे प्राकृतिक सौन्दर्य से विभूषित जंगलो के बीच सैकड़ो के दाताद में इस शर्मीले और खूबसूरत वन्य प्राणिय आज दूर-दराज के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बासीन पोखरा प्रमुख मार्ग में बरबस ही राहगीर हिरन देखने गौतुहल वस रुकने को मजबूर है।