Loading...
अभी-अभी:

मेहगांवः स्कूल में शिक्षक पालक संघ के चुनाव को लेकर दबंगों ने की फायरिंग, 5 लोग घायल

image

Nov 8, 2019

दिनेश शर्मा - मेहगांव के गढ़ी गांव में दबंगों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां स्कूल में शिक्षक पालक संघ के चुनाव को लेकर दबंगों ने फायरिंग कर दी। स्कूल केम्पस में चली गोलियों में चार युवक और एक छात्रा समेत कुल 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत मेहगांव चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद, ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दरअसल भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में चल रहे शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर दबंगों ने दलितों पर कहर बरसाया है। गांव के ही सरकारी स्कूल के शिक्षक रामरूप सिंह भदौरिया और उसके परिवार पर आरोप लगाया है।

शिक्षक द्वारा दलितों के साथ मारपीट का मामला

पीड़ितों ने बताया कि पहले तो रामरूप सिंह और उसके परिवार वालों ने पीड़ित दलितों के साथ मारपीट की। जिसके बाद रामरूप सिंह बंदूक लेकर आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दो भाई संजीव परिहार और जयकुमार परिहार, करु प्रजापति के साथ ही एक अन्य युवक को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान एक स्कूली छात्रा खुशी की आंख में भी गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गई। जिन्हें तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से मेहगांव अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने जल्द मामले की तहकीकात कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।