Loading...
अभी-अभी:

पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालको के खिलाफ होगी कार्रवाई : मत्स्य मंत्री

image

Jan 14, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री लाखन सिंह यादव ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने जिले में अब पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालको के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही है साथ ही दुधारू पशुओं के शहर की सड़कों पर आवारा घूमते हुए बार बार पकड़े जाने पर ऐसे पशुओं को हमेशा के लिए कांजी हाउस में ही रहना पड़ेगा। तो वहीं युवाओं को मत्स्य पालन से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा।

दरअसल शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं मे ज्यादातर लोगों के द्वारा छोड़ी गई पालतू दुधारू गाय होती है जिन्हें लोग पशुओं के चारे का खर्च बचाने के लिए दिनभर आवारा छोड़ देते हैं और  शाम ढलतेे ही उन्हें वापस घर में बांध लेते हैं ऐसे में नगर निगम का अमला इन्हें  सड़कों से पकड़ कर  निगम द्वारा संचालित गौशालाओं में ले जाते हैं जहां पर  मामूली जुर्माना लगाकर इन्हें वापस इनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया जाता है लेकिन अब मंत्री जी के नए आदेश के बाद पशुओं के जुर्माने को पहले से दोगुना किया  गया है और अगर पालतू दुधारू पशु दो बार  से ज्यादा पकड़ा जाता है तो फिर ऐसे पशुओं को हमेशाा के लिये कांजी हाउस में ही रहना पड़ेगा और उनकेे मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मत्स्य पालन को लेकर मंत्री लाखन सिंह ने कहा, कि पिछले कई सालोंं से जिले में बरसात औसत से कम हुई है जिसकी वजह से मछली पालन में कमी आई है मत्स्य पालन के जरिए युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं है,ऐसे में इसे कैसे बड़ा रूप दिया जा सकता है इसको लेकर भी चर्चा जारी है और प्रदेश में मत्स्य पालन को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया जाएगा।