Loading...
अभी-अभी:

चाचा भतीजे जान पर खेलकर कर रहे लोगों का मनोरंजन, सुरक्षा के नाम पर लापरवाही

image

Jan 14, 2019

संदेश पारे - हरदा के ग्राम सोडलपुर में लगे मेले को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है यहां लोगों की जरूरत की वस्तुओं की अनेको दुकानें भी लगाई गई है साथ ही बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं जिसमें लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं मेले में एक मौत का झूला भी लगाया था। जिस पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। इस मौत के कुएं में अजमेर के एक परिवार के चाचा भतीजे चंद रुपयों की खातिर अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए लोगो का मनोरंजन कर रहे हैं।

हम आपको बता दें इस मौत के कुएं पर लगे लकड़ी के पटिये पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। जिस पर क्षमता से अधिक लोग एक साथ खड़े होकर यह शो देख रहे हैं। इस दौरान कभी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यहां पुलिस की मौजूद में तीन जिंदगियां मौत का करतब दिखा रहे हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है। भले ही पुलिस के द्वारा सड़कों पर आम लोगो को हैलमेट पहनने के लिए अभियान चलाए जाते रहे हो। लेकिन यह इस खतरनाक खेल को दिखाने वाले कलाकारों के द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए कोई कवच नही पहना है।

उधर पुलिस के द्वारा मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर ड्यूटी लगाई है। लेकिन मौत के कुएं के कलाकार ओर उसको देखने वाले लोगो की भीड़ पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे कभी कोई हादसा हो सकता है। पुलिस के द्वारा केवल यहां से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर लोगो की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस जवान ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं।