Loading...
अभी-अभी:

मोर का शिकार करते तस्कर पकड़ाए, ग्रामीण की धुलाई

image

Aug 8, 2018

मनीष बागड़ी - मध्‍यप्रदेश में नीमच जिले के मोरवन गांव में मंगलवार  ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी   ग्रामीणों ने जमकर धुनाई भी कर डाली यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पीटते हुए उनके सि‍र पर शिकार किए गए मोर को रखकर गांव में दोनों का जुलूस भी निकाला इसके साथ ही इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ग्रामीणों ने दोनों ही बदमाशों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया जावद थाना पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।

गौरतलब है कि नीमच के मोरवन में बड़ी संख्या में मोर पाए जाते हैं इसी वजह से इस गांव नाम मोरवन रखा गया है यहां हमेशा से ही मोर तस्कर मोर को मारने के प्रयास में लगे रहते हैं पहले भी ऐसी घटनाएं यहां देखने को मिल चुकी हैं जब लोगों ने मोर का शिकार करने आए तस्करों को पकड़ लिया वन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन नीमच में मोरों की तस्कर तस्करी की जाती है।

बताया जा रहा है कि शिकारी नीमच के नेवड़ के समीप चड़ोली गांव के है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो संदिग्ध बाछड़ा समुदाय के है जिनके नाम बाबू बाछड़ा तथा मदन बांछड़ा है पुलिस ने प्रकरण विवेचना में ले लिया है वही वन विभाग की टीम मौका मायना लेने के लिए घटना स्थल पहुची है।