Jan 7, 2019
विकास सिंह सोलंकी - पहाड़ी राज्यों में बारिश के चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित समूचे उत्तर भारत में लोगों का सुबह और रात के समय घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। देश के उत्तरी राज्यों में ठंड का कहर लगातार जारी है और ठंड से कई राज्यों में लोगों की मौतें भी हुई है। इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है और ज्यादातर जगहों पर कोहरा ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।
यातायात बुरी तरह से प्रभावित
प्रदेश में भी मौसम की इस करवट से लोगों की दिनचर्या पर भी असर देखने को मिल रहा है कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है कई उड़ाने रद की जा रही हैं, कई ट्रेनों को भी रद किया जा रहा है अगर आने वाले दिनों में कोहरा और घना होगा तो परेशानी और भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी पांच से सात जनवरी के बीच मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है।