Loading...

जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदानों को अब अन्य कार्यक्रमों के लिए नहीं किया जाएगा उपयोग

image

Jan 7, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदानों को अब खेलों के अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयोग नहीं किया  जा सकेगा इसको लेकर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने 5 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है जो इन मैदानों के आवंटन से लेकर इनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी दरअसल कुछ दिनों पहले जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था।

भरपाई की जवाबदारी आयोजकों पर

जिसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए खेल मैदानों पर आगे से इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है आगे से जेयू के इन खेल मैदानों पर सिर्फ खेल गतिविधियां ही संचालित की जा सकेगी साथ ही विश्वविद्यालय के सभाग्रहो को भी बाकायदा अब  अनुबंध कर आयोजकों को दिया जाएगा जिसके तहत अगर कार्यक्रम में जेयू की किसी भी संपत्ति को क्षति पूर्ति होती है तो उसकी भरपाई की जवाबदारी आयोजक की होगी।