Sep 20, 2025
सीएम हाउस में सत्ता-संगठन की अहम बैठक: सेवा पखवाड़ा और GST पर गहन चर्चा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएम हाउस में आयोजित सत्ता और संगठन की उच्च स्तरीय बैठक ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा, जीएसटी सुधारों समेत कई राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत मंथन हुआ। भाजपा सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए, यह बैठक राज्य की विकास योजनाओं को नई गति देने का संकल्प ले रही है। आइए जानें बैठक के प्रमुख बिंदु।
बैठक के प्रमुख एजेंडे
सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ:
बैठक में पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को प्रमुखता से चर्चा का केंद्र बनाया गया। सीएम शर्मा ने जयपुर में स्वयं सफाई अभियान का नेतृत्व किया, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने ग्रामीण-शहरी स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि भाजपा की जनसेवा छवि को मजबूत करेगा। इसके अलावा, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष कल्याणकारी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।
GST और अन्य मुद्दों पर मंथन
आर्थिक सुधारों का फोकस:
जीएसटी परिषद की हालिया 56वीं बैठक के फैसलों को राज्य स्तर पर लागू करने पर चर्चा हुई। नई दरें (5% और 18% स्लैब) 22 सितंबर से नवरात्रि पर प्रभावी होंगी, जिससे कपड़े, जूते, टीवी जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी। हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी हटाने से आमजन को 48,200 करोड़ का लाभ मिलेगा। बैठक में संगठन और सरकार के बीच तालमेल मजबूत करने के लिए रणनीति बनी, ताकि आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति अटल रहे। बजट खर्च की डिजिटल मॉनिटरिंग पर भी निर्देश जारी हुए।