Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः पानी के लिए ग्रामीण उतरे सड़को में, शहडोल मार्ग में लगाया चक्काजाम

image

Jun 8, 2019

शिवराम बर्मन- जिले के ग्राम कुदवारी में पानी के लिए ग्रामीण उतर आये सड़को पर और शहडोल मार्ग में किया चक्काजाम। पीएचई के अधिकारियों पर लगाये आरोप, 4 घण्टे तक हुई आवाजाही प्रभावित। सवाल ये उछता है कि क्या अधिकारी मजबूर करते है ग्रामीणों को सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करने के लिये। सुनने में जरा अटपटा लगेगा, लेकिन पानी की मांग को लेकर शहडोल डिंडौरी मार्ग में चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप तो यही है। इन ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंची ग्राम पंचायत की सरपंच भी अधिकारियों पर आरोप लगा रही है कि समय पर अधिकारी सुनते नहीं है और जब जनता सड़क में उतर कर चक्का जाम करती है, तब भागते आते हैं समस्या का निराकरण करने।

ग्रामीणों की शिकायत और गुहार को अधिकारी अनसुना करते रहे

डिंडौरी जिले का कुदवारी गांव दुहनिया ग्राम पंचायत का पोषक ग्राम है और साथ ही वनग्राम भी। लगभग 1200 की आबादी वाले इस गांव में मार्च के महीने से ही जल संकट गहराने लगता है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास भी रहती है। जल संकट से निजात पाने के लिये ग्रामीणों ने कई बार पीएचई आफिस जनपद कार्यालय में आवेदन दिया, तो कई बार मौखिक तौर पर अधिकारियों के सामने पीने लायक पानी उपलब्ध कराने के लिये गुहार लगाई, मगर अधिकारी अनसुना करते रहे। लगभग दो माह का समय बीत गया, लेकिन अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का कोई ध्यान न रह गया।

पीएचई विभाग के अधिकारी लापरवाही का परिचय देते हुये कहते हैं पानी का संकट है तो तुम लोग निपटो

लिहाजा ग्रामीणों ने एसडीएम डिंडौरी कार्यालय जाकर लिखित आवेदन एक सप्ताह पहले दिया कि पानी गांव में उपलब्ध करा दिया जाय नहीं तो एक सप्ताह बाद ग्रामीण सड़क जाम करेंगे। वह एक सप्ताह का समय भी बीत गया। एसडीएम ने भी ग्रामीणों की समस्या को अनसुना कर दिया। इसके बाद ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे सब ने शहडोल डिंडौरी मार्ग में सुबह से चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की भनक लगते ही वन विभाग के अधिकारी पुलिस एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझाइश देने लगे, लेकिन ग्रामीण भी अपनी पानी की मांग को लेकर अड़े रहे। नायब तहसीलदार ने मौके पर रोजाना तीन टैंकर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और तत्काल पानी टैंकर से उपलब्ध कराया गया। तब कहीं जाकर ग्रामीण माने और सड़क जाम को खोल दिया। सरपंच का आरोप है कि पीएचई विभाग के अधिकारी कहते है कि हमने धर्म का काम छोड़ दिया है, तुम लोगों के यहाँ पानी का संकट है तो तुम लोग निपटो।