Loading...
अभी-अभी:

कोल्ड स्टोरेज में 9 दिन पहले लगी भीषण आग के मामले में फोरेंसिक टीम ने की जांच, साक्ष्य मिलना अब भी मुश्किल

image

Jan 4, 2019

सुनील वर्मा - दअरसल पुरानी छावनी में अजय गुप्ता का जी-4 पांच मंजिल कोल्ड स्टोरेज है 25 दिसंबर को अचानक कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई दमकल दस्ते के 200 कर्मचारियों ने 4 दिन में आग पर काबू पाया आग की लपटों से कोल्ड स्टोरेज का पांच मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया है आग लगने के 8वें दिन गुरुवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर वैज्ञानिक अखिलेश भार्गव व आनंद पांडे को बुलाया गया और फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने से पहले जेसीबी मशीन से दीवार फोड़कर रोशनी की व्यवस्था की गई।

हालांकि फोरेंसिक टीम को घटना के 9 दिन बाद जांच के लिए बुलाए जाने से साक्ष्य मिलना काफी मुश्किल है वहीं शुरुआती जांच में कोल्ड स्टोरेज के संचालक अजय गुप्ता ने फोरेंसिक टीम को बताया कि कोल्ड स्टोरेज में सभी प्रकार की दालें, सुपारी, साबूदाना, मखाने, काली मिर्च, लोंग अन्य गरम मसाले सहित काफी मात्रा में व्यापारियों का माल स्टोर था जो जल गए है कोल्ड स्टोरेज में अपना सामान रखने वाले व्यापारी साजिशन आग की आशंका जता चुके हैं।

आग लगने से 20 मिनट पहले कोल्ड स्टोरेज के पास बिजली पोल में ट्रक ने टक्कर मारी थी जिससे पोल गिर गया था बिजली कंपनी ने नया पोल लगा दिया है। लेकिन शुरुआती जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं क्योंकि मलबे के नीचे आज भी आग सुलग रही है।