Loading...
अभी-अभी:

इछावरः हिरण शिकारियों को वन विभाग ने धर दबोचा

image

Jul 26, 2019

संतोष बोध- इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उप रेंज बीट कालापीपल में गुरुवार को वन विभाग ने हिरण के शिकारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और फैलाया गया जाल नाकाम कर दिया। जिससे हिरण शिकारियों के सपने अधूरे रह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों सावन के माह में हिरण झुंड बनाकर स्वछंद विचरण कर रहे हैं। उन्हें अपने जाल में फांसने के लिए शिकारी पीछे लगे रहते हैं। बिजीसनगर और गाजीखेड़ी और कालापीपल गांव के बीच सुनसान जंगल में शिकारियों ने हिरण को फसाने के लिए जाल बिछाया था। जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना मिली वन विभाग को।

मौके पर से एक आरोपी गिरफ्तार, 3 भागने में सफल

खबर मिलते ही तुंरत वन विभाग का अमला मौके पर जा पहुंचा और शिकारियों का इन्तजार करने लगे। तेजी से हरकत में आये वन विभाग को सफलता भी मिली और हिरण के लिए बनाये गये उपयुक्त जाल को मौके पर जब्त किया। एक आरोपी ग्राम पंचायत कालापीपल के अंतर्गत एक छोटा सा मोहल्ला टाइप गांव जूनापानी निवासी रूपसिंह जाल को मौके से वन विभाग के कर्मचारी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रूप सिंह के साथ अभय सिंह, हेवनसिंह और मनोज भी थे, जो मौके से फरार हो गए। यह तीनों भी ग्राम जुनापानी निवासी ही हैं और आसपास के रिश्तेदार भी शामिल होने की आशंका है।