Loading...
अभी-अभी:

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेटी बचाओ अभियान

image

Jun 16, 2019

प्रमोद शर्मा- मामा के नाम से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा उठा कर आज से शुरू किया बेटी बचाओ अभियान। मासूमों के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए आज से चालू हुआ बेटी बचाओ अभियान। भोपाल के नेहरू नगर मांडवा बस्ती से हुई अभियान की शुरुआत। इस अवसर पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व सांसद आलोक संजर भी मौजूद रहे।

दरिंदों को रोकना सरकार की ही नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी

बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत के दौरान मंच से बोलते हुये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोहल्ला समिति का गठन कर इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम किसी पार्टी के बैनर पर इक्कठा नहीं हुए हैं। पूरा समाज एकजुट हुआ बेटियों की सुरक्षा के लिए। लगातर हो रही घटनाओं ने मन को परेशान कर दिया है, क्यों ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दरिंदों को रोकना सरकार की ही नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है। शिवराज ने समाज को जगाने का जिम्मा उठाया और चला रहे हैं बेटी बचाओ अभियान। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 13 साल मुख्यमंत्री रहा हूँ, इसलिए समाज को जगाने की जिम्मेदारी मेरी भी है। बेटियों की सुरक्षा और घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हम हर मोहल्ले में कमेटी बनाएगें।

शिवराज की अपील दरिंदो को फांसी पर लटकाने के लिए लिखें पोस्ट कार्ड

शिवराज की अपील हर व्यक्ति बेटियों के न्याय कर लिए पोस्टकार्ड खरीद कर सर्वोच्च न्यायलय में भेजें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय को पोस्टकार्ड लिखकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी देने की करे मांग। मासूमों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को निचली अदालत फांसी की सजा सुना चुकी है पर ऊपरी कोर्ट में मामले विचाराधीन है। 26 आरोपियों को अब तक फांसी की सजा हुई है, लेकिन अब तक कोई फांसी के फंदे तक नहीं पहुँचा।