Loading...
अभी-अभी:

जनपंचायत कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बुदनी तहसील में पीड़ितों के ले रहे आवेदन

image

Dec 7, 2019

दुर्गेश भट्ट : बुदनी तहसील में जन पंचायत कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे और पीड़ित किसानों एवं जन समुदाय से रूबरू हुए एवं पीड़ितों से आवेदन लिये। इसके साथ ही मौके पर अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण करने को कहा। वहीं निश्चिंत समय से समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो तहसील घेरने और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि
मुख्यमंत्री के नाम बुदनी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों के कर्जमाफी स्कूल के बच्चों की स्कॉलरशिप मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि के साथ साथ रेत उत्खनन पर रोक मुख्य मुद्दा रहा। उन्होंने चेतवानी देते हुये मीडिया से बात करते हुये बताया कि रेत उत्खनन अगर नहीं रोका गया तो में स्थानीय लोगो को लेकर नर्मदा सेना बनाऊंगा और सबके हाथों में लठ्ठ थमा दूँगा। 

​शिवराज सिंह चौहान यात्रा में नहीं हुए शामिल
वहीं जन जगत रैली में शामिल हुये pc शर्मा ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुये नोटंकीबाज बताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 15 वर्ष मुख्यमंत्री रहते हुये कुछ नही किया और आज वो जनता के साथ नाटक कर रहे हैं। ये लोग गांधी की बात तो करते हैं लेकिन गोडसे के समर्थक हैं। अगर शिवराज सिंह चौहान गांधी जी के आदर्शों को मानते तो आज इस यात्रा में शामिल होते पर बुदनी में होने पर भी शामिल नहीं हुए।