Loading...
अभी-अभी:

ग्राहकों ने बढ़ते दामों के चलते प्याज खरीदना किया बंद, प्यापारियों पर पड़ रहा असर..

image

Dec 7, 2019

अरविंद दुबे : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्याज के दाम कम नही हो रहे हैं। प्याज के स्थानीय थोक व्यापारियों को प्याज बढ़े हुए दाम पर मिल रही है जिस वजह से फुटकर व्यापारियों को भी मंहगी प्याज बेची जा रही है आगे ग्राहकों को मंहगी प्याज मिल रही है। शहर की सब्जी मंडियों में अच्छी क्वालिटी की प्याज 100 से 120 रूपये प्रतिकिलो बेची जा रही है वहीं छोटी और हल्की क्वालिटी की प्याज के दाम 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो है,लेकिन आम ग्राहक इतनी मंहगी प्याज खरीदने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है यही वजह है की बाजार में ग्राहकों के द्वारा प्याज बेहद कम मात्रा में खरीदी जा रही है इसका असर व्यापारियों पर पड़ रहा है।

सब्जी मंडियों में प्याज की आवक भरपूर है लेकिन ग्राहकों के द्वारा खरीदी कम किये जाने से माल काफी बच रहा है ऐसे में बिचौलिए और मुनाफाखोर प्याज के स्टाक को अपनी गोदामों में स्टाक कर रहे हैं और प्याज के दाम और बढ़ने का इंतज़ार कर रहे हैं। जिला प्रशासन प्याज के अवैध गोदामों में छापामार कार्यवाही कर रहा है और संबधित व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है इस सप्ताह प्याज का अवैध संग्रह करने वाले व्यापारियों से 49 हजार रुपये बतौर जुर्माने के वसूले जा चुके हैं। हालांकि यह बहुत छोटी कार्यवाही मानी जा रही है लेकिन जिला प्रशासन का दावा है कि ऎसी चालानी कार्यवाही से प्याज के अवैध संग्रहण पर रोक लगेगी।