Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार पहुंचे अस्पताल

image

Oct 4, 2019

इलयास खान - पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार पहुंचे रायसेन की दरगाह और घटनास्थल का लिया जायजा। इसके बाद डॉक्टर शेजवार पहुंचे रायसेन जिला अस्पताल जहां घायलों का जाना हाल। रायसेन में बीती देर रात हुए सड़क हादसे में जहां 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की अभी तलाश जारी है। सुबह मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार भी रायसेन की दरगाह के पुल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

डॉ शेजवार ने कहा इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए

मीडिया से बात करते हुए डॉ शेजवार ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग घायलों और मृतक परिवार के साथ हैं और इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया हो और जो राशि सरकार की योजनाओं के अनुरूप मिलती है, वह  उनके परिजनों को तत्काल मिलना चाहिए। डॉ. शेजवार ने आगे कहा कि इसमें एक उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए। इसके बाद डॉ. शेजवार ने रायसेन के जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। कांग्रेस के विधायक और मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से भी मुलाकात हुई। पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री दोनों रायसेन जिला अस्पताल में घायलों का इलाज और हालचाल जानने पहुंचे थे।