Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पांच लाख रूपये की धोखाधड़ी और धमकाने का मामला, आरोपी अब भी फरार

image

Jan 10, 2020

अज़हर शेख - जूनी इंदौर थाने में एक महिला ने शिकायत की थी कि उनका डिस्पोजल सप्लाई का व्यवसाय है। उन्होंने जीतू सोनी के रेस्टोरेंट और होटल में डिस्पोजल सप्लाई किये थे, जिसका बिल तकरीबन पांच लाख रूपये हुआ था। उसका भुगतान नहीं किया गया है। इतना ही नहीं जब व्यापारी द्वारा पैसों की मांग की गई, तो जीतू सोनी, अमित सोनी व अन्य सदस्यों ने महिला को धमकाया था। पूरे मामले में पुलिस ने जीतू सोनी उनके बेटे अमित सोनी समेत अन्य के विरूद्ध धोखाधडी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। लगभग पांच लाख रूपये की धोखाधड़ी और धमकाने के प्रकरण में जीतू सोनी अब भी फरार है।

जूनी इंदौर पुलिस ने दूसरे गिरफ्तार आरोपी को लिय़ा रिमांड पर

वहीं अमित फ़िलहाल जेल में बंद था, जूनी इंदौर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दी थी कि उन्हें अमित सोनी को रिमांड पर सौंपा जाये, ताकि प्रकरण में जाँच हो सके और संबंधित दस्तावेज जब्त किये जा सके। न्यायालय में अर्जी स्वीकार करते हुए अमित सोनी की तीन दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी। जिस पर से जूनी इंदौर पुलिस ने अमित सोनी को जेल से लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस को मामले में जीतू सोनी एवं अन्य की अब भी तलाश जारी है। वहीं जूनी इंदौर पुलिस न्यायालय में अमित की रिमांड अवधि और बढ़ाने की मांग कर सकती है।