Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः प्रशासनिक अमले ने मंदिर की 22 बीघा जमीन को अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

image

Dec 21, 2019

विनोद शर्मा - ग्वालियर में ऑपरेशन लैंड माफिया जारी है। प्रशासनिक अमले ने हजीरा इलाके में मंदिर की 22 बीघा जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत लगभग 30 करोड़ बताई गई है। इस जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने रेस्टोरेंट, रिहायशी मकान बनाकर कब्जा किया हुआ था। इसके साथ ही कुछ लोगों के द्वारा इस जमीन पर कृषि कार्य भी किया जा रहा था। इसके अलावा प्रशासन को कुछ जगह अवैध रेत और गिट्टी के भंडार भी मिले। भंडार करने वालों पर जुर्माना करके इस माल को जब्त कर लिया गया है।

प्रशासन अब शहर के दो बड़े भू माफिया पर कर रही कार्रवाई

कल भी जिला प्रशासन की टीम ने गोला का मंदिर इलाके में लगभग 6 बीघा जमीन मुक्त कराई थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए थी। इस जमीन पर भी मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, मोटर गैराज आदि का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही प्रशासन अब शहर के दो बड़े भू माफिया पारस जैन और रोहित वाधवा की ब्लू लोटस और कॉस्मो वैली टाउनशिप पर कार्रवाई कर रही है। प्रशासन के मुताबिक दोनों टाउनशिप में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके टाउनशिप के कुछ हिस्से का निर्माण किया गया है।