Loading...
अभी-अभी:

आने वाले समय में नहीं होंगें जीआरएमसी के एनस्थीसिया विभाग में डॉक्टर!

image

Feb 12, 2018

ग्वालियर। एक तरफ ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में विभागों का विस्तार कर पीजी की सीटे बढ़ाई जा रही हैं। लेकिन हाल ही में मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने सर्जरी विभाग को पीजी की चार और सीटों की मान्यता दे दी है। जबकि मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीटें बढना तो दूर मौजूदा सीटो को भी बचा पाना मुश्किल हो गया है। 

दरअसल एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज के सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के बाद एमसीआई ने सर्जरी विभाग में पीजी की सीटे बढ़ाने की मान्यता तो दे दी। लेकिन एनेस्थीसिया विभाग में सहायक प्राध्यापक की कमी के कारण पीजी की सीटे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी है। चिंताजनक बात ये है कि वर्तमान में एनेस्थीसिया विभाग में पदस्थ दो चिकित्सक इसी साल अप्रैल माह में रिटायर हो जाएगें। ऐसे में एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टरों का संकट गहरा सकता है। 

आपको बता दें कि जयारोग्य अस्पताल में करीब 45 से 60 ऑपरेशन हर रोज किए जाते है। बावजूद इसके दोगुना मरीज ऐसे होते है जिन्हे या तो ऑपरेशन की तारीख नहीं मिलती और अगर तारीख मिल भी जाए तो भी ऑपरेशन नहीं होते। इस कारण अस्पताल में मरीज के परिजनों का डॉक्टरों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। बताया जाता है कि इस हालत की वजह ऑपरेशन के लिए एनेस्थेटिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश के जिला अस्पतालों में एनेस्थेटिस्ट के तीन सौ से ज्यादा पद स्वीकृत हैं, लेकिन करीब सिर्फ 30 फीसदी ही कार्यरत हैं। जबकि लगभग 70 फीसदी पद खाली पड़े हैं।

• एनेस्थेसिया, माइक्रो बायोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक में प्रोफेसर के पद खाली हैं।
• माइक्रो बायोलॉजी की पीजी की मान्यता रद्द करने की बात कहते हुए एक माह में कप्लाइंस 
  रिपोर्ट एमसीआई ने मांगी है। शासन को सिर्फ प्रोफेसर नियुक्त करना है।
• सागर मेडिकल कॉलेज की मान्यता भी खतरे में आ गई है। एनेस्थेसिया विभाग पिछले 3 
  साल से पद बढ़ाने के लिए कह रहा है लेकिन शासन सुन नहीं रहा है।

वहीं इस बारे में डॉ. केपी रंजन, प्रवक्ता, जीआरएमसी का कहना है कि हमारे पास जो फैसिलिटी है, उसके मुताबिक लिमेटड काम करेगें। एमसीआई से नए नियम आएं है। इसलिए सीनियर रीजेंडट का डिप्लोमा खत्म कर दिया है