Loading...
अभी-अभी:

भारत का संविधान खतरे में हमें इसे बचाना होगा: बहुजन संघर्ष दल नेता

image

Feb 12, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर में आगामी चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ऐसे में लोगों के बीच में माहौल बनाने को लेकर बहुजन संघर्ष दल ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर शहर के फूलबाग मैदान पर बहुजन संघर्ष दल की ओर से संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बहुजन संघर्ष दल के कई नेता और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है लोगों को आगे आकर इसे बचाना होगा और एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान  की निंदा की। जिसमें मंत्री के द्वारा कहा गया था, कि वे संविधान बदलने आए हैं और जो लोग संविधान में धर्मनिरपेक्षता व प्रगतिशीलता में विश्वास रखते हैं वह अपने माता पिता का ब्लड नहीं जानते है। मंत्री के बयान का विरोध करते हुए उन्होंने संविधान बचाने और आरक्षण बचाने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान संविधान को बचाने की बात करते हुए फूल सिंह बरैया ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, कि वह आरक्षण की परिभाषा भी नहीं जानते हैं ऐसे में देश बड़े खतरे में है। मौजूदा सरकार ने आरक्षण को लोगों के सामने तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया है। लेकिन आरक्षण के नाम पर कैसे लोगों को बेवकूफ बनाया गया है इसका खुलासा वे आने वाले दिनों में करेंगे। वहीं भीमा कोरेगांव के इतिहास को लेकर की गई टिप्पणी पर भी फूल सिंह बरैया ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि गद्दारों की सूची को सार्वजनिक किया जाए।

इस महारैली के दौरान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा गया, कि चुनाव में विरोधी पार्टियों का खात्मा निश्चित है सरकार के कामकाज से ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जो परेशान ना हो चाहे वह सरकार का नोटबंदी का फैसला हो या फिर जीएसटी का अगर देश को भिखारी बनने से बचाना है तो लोगों को आगे आकर इनसे सत्ता छीननी पड़ेगी।

संविधान बचाओ महारैली कार्यक्रम में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई है। साथ ही मध्यप्रदेश में बहुजन संघर्ष दल को विकल्प के तौर पर बताया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है।