Loading...
अभी-अभी:

जीवीएल नरसिम्हाः प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से दुखी

image

Feb 18, 2019

दुर्गेश गुप्ता- भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यलय मे मीडिया कार्यशाला पहुँचे। बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा- प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से बहुत दुखी है। प्रदेश मे पिछले 15 सालों से चल रहे विकास कार्यो मे कांग्रेस पार्टी ने रोक लगा दी है। बीजेपी पार्टी द्वारा जनता के हित में चलाई गई योजनाओं को बन्द करने की तैयारी में है।

कमलनाथ सरकार कर रही गरीबों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़, किसानों के साथ हो रहा ड्रामा

केन्द्र की स्वास्थ योजना लागू ना करके कमलनाथ सरकार गरीबों के स्वास्थ के साथ खिलवाङ कर रही है। 15 साल के कम्पेयर में मौजूदा सरकार में अपराध बढ रहा है। लिहाजा बातों ही बातों में नरसिम्हा ने कांग्रेस को सिमी समर्थन करने वाली सरकार कही। नक्सलवाद पनप रहा है। कांग्रेस का हाथ अपराध के साथ है। 2 माह से प्रदेश में लगातार हो रही हत्याएं और अपहरण की घटनाए लगातार बढ रही हैं। मध्यप्रदेश गुण्डों का अड्डा बन गया है। फिर भी कानून उन पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है। किसानों के ऋणमाफी योजना पर सरकार तरह तरह के बहाने ढूंढ रही है। किसानों के साथ ड्रामा किया जा रहा है। किसान हितैषी वचन देकर सत्ता में आने वाली सरकार अब किसानों का गला दवाने का काम कर रही है। साथ ही नरसिम्हा ने केन्द्र पर 55 माह की मोदी सरकार बनाम 55 साल की कांग्रेस सरकार की योजनाओॆ और विकास की तुलना करते हुये बताया कि बीजेपी सरकार देश के लिए जो 55 माह में कर दिखायी है, वह कांग्रेस 55 साल में भी नहीं कर पाई है।