Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बैठकों और सभाओ का दौर शुरू

image

Feb 18, 2019

अज़हर शेख - लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बैठकों और सभाओ का दौर शुरू हो गया है इसी कड़ी में आज इंदौर में भाजपा द्वारा इंदौर लोकसभा क्षेत्र के पालक–संयोजक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे इंदौर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही संगठन के पदाधिकारी विधायक और कई पार्षद मौजूद रहे, हालाँकि इस दौरान प्रदेश के पूर्व स्वास्थ मंत्री और इंदौर की विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया नदारद रहे वही इस सम्मेलन में भाजपा के सत्ता से दूर होने का असर भी देखने को मिला क्यों की इस सम्मेलन में अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली पड़ी रही।

लोगों से की वोट करने की अपील

वही कार्यक्रम में जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे तो उन्होंने भी मौके की नजाकत को समझते हुए नगर अध्यक्ष गोपी नेमा को लोगो को एक साथ बैठने के निर्देश दिए जिसके बाद नेमा ने लोगो को आगे बैठाया और कार्यक्रम में संख्या दिखने की भरपूर कोशिश की वही मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहाँ कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी की ताफिर करते हुए एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने और पीएम मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बनाने की बात कही तो वहीं सुमित्रा महाजन ने भी कहा की विश्व में पहले के मुकाबले अब देश का नाम बड़ा है और विदेशो में भी मोदी जी ने देश की साख को बढाया है इसलिए एक बार फिर भाजपा को वोट दो क्योकी हर एक वोट जरुरी है।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वही मंच से अपने उद्बोधन की शुरुवात प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की और उन्होंने भी ताई और विजयवर्गीय का अनुसरण करते हुए पीएम मोदी की तारीफों के कई पुल बांधे वही इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने और उसपर तंज कसने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा सिंह ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आई है, और जो वादे उन्होंने अपने वचन पत्र में किये थे वहीं वादों को पूरा करने की बात उनके नेता नकार रहे है।

किसान ऋण माफ़ी योजना को लेकर की बात

वहीं उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही ऋण माफ़ी योजना के तहत भराए जा रहे फॉर्म पर भी आपत्ति जताई और इसे किसानो का अपमान बताया वही जब उनसे सम्मेलन को कार्यकर्ताओं की कमी का सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी साख बचाते हुए कह की इस सम्मेलन में 10 हज़ार नहीं बल्कि 2 हज़ार के करीब कार्यकर्ता अपेक्षित थे और हमने अतिरिक्त कुर्सियां लगवाई थी जो खली पड़ी रही है।