Loading...
अभी-अभी:

गैरतगंज : खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

image

Nov 20, 2019

हरिओम शरण द्विवेदी : गैरतगंज में खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने एन एच 86 पर चक्का जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में सोसायटी और विपडन संघ द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने किसानों को शांत कराया।

मनमाने तरीके से बांटा जा रहा यूरिया
किसानों की शिकायत है कि वह सुबह पांच बजे से यूरिया खाद के लिए सोसाइटी और विपणन संघ के गोदाम के सामने लाइन लगाए बैठे हैं लेकिन साढ़े दस तक केंद्र नहीं खोले गए। इसके अलावा खाद गोदाम पर जो यूरिया आ रहा है वह मनमाने तरीके से बांटा जा रहा है। लाइन में लगे किसानों को न देकर बड़े लोगों को काफी मात्रा में दिया जा रहा है

किसानों की तीखी बहस
मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियोें से भी किसानों की तीखी बहस होती रही।किसान किसी भी हालात में चक्काजाम समाप्त करने को तैयार नही थे।किसान यूरिया वितरण करने की मांग कर रहे थे। वहां पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को समझाईश दी व आश्वासन दिया तब किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।