Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः इलाज में लापरवाही के चलते बच्ची की मौत, विधायक पर लगाया मामला दबाने का आरोप

image

Oct 30, 2019

सुनील वर्मा - मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाला एक मामला मंगलवार को सामने आया है। दो दिन पहले मृत हुई बच्ची की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कराने के लिए माता पिता को 3 घंटे तक आईजी के बंगले के बाहर धरने बैठना पड़ा। तब कहीं जाकर उन्हें आवेदन देने के लिए डीएसपी मुख्यालय के पास भेजा गया। खास बात यह है कि पीड़ित दंपत्ति ने विधायक पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया है। दरअसल मुकेश और जयमाला कुशवाहा की ढाई महीने की बच्ची के पेट में दर्द था। उसे नई सड़क पर स्थित किलकारी नर्सिंग होम के डॉक्टर राहुल सप्रा को दिखाया गया था। डॉ. सप्रा ने उसे अपने यहां भर्ती कर लिया और तमाम तरह की जांच और दवाइयां बालिकाओं को दी।

डीएसपी से दंपत्ति ने लगाई मदद की गुहार

ठीक दीपावली के रोज बालिका की सांसे जब थमने लगी तो डॉ सप्रा ने उसे कमला राजा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। माता पिता का कहना है कि बालिका की मौत डॉक्टर सप्रा के किलकारी नर्सिंग होम में ही हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टर ने अपने बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन के लोग बुला रखे थे। मंगलवार दोपहर ये दंपत्ति 3 घंटे तक आईजी बंगला के बाद धरने पर बैठे रहे लेकिन आईजी राजा बाबू सिंह बंगले से बाहर नहीं आए। मीडिया कर्मियों ने भी उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन नो रिप्लाई होता रहा। दंपति का कहना है कि दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने इस मामले में डॉक्टर का पक्ष लिया है जबकि उन्हें पीडित का पक्ष लेना चाहिए था। पुलिस ने किसी तरह दंपत्ति को उठाकर एसपी कार्यालय में डीएसपी मुख्यालय के यहां भेजा। जहां उन्होंने शिकायती आवेदन ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।