Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, पैदल अपने गांव जा रही थी छात्रा

image

Sep 1, 2019

राज बिसेन - रामपायली थाना क्षेत्र के मोहगांव रेत घाट में रेत का परिवहन कर रहे एक डंपर ने स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर और रेत घाट के भंडारण स्थल पर रखी बाइक को आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही रामपायली, खैरलांजी और वारासिवनी थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके अलावा वारासिवनी एसडीओपी, एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बकोड़ी निवासी रितु पिता यादोराव पंचेश्वर उम्र करीब 16 वर्ष अपने काम से रामपायली आई थी, जो रामपायली में कार्य समाप्त करने के बाद पैदल अपने गांव बकोड़ी जा रही थी। इसी दौरान रेत भंडारण स्थल से रेत भरकर सिवनी की ओर जा रहे डंपर ने रितु को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने डंपर, बाइक को लगाई आग, जेसीबी को किया क्षतिग्रस्त

घटना की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को लगी, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले डंपर में तोड़फोड़ की फिर डम्पर, बाइक और भंडारण स्थल पर बने मकान को आग लगा दी। वहीं जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे शव को घटनास्थल से नहीं उठाएंगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों को तत्काल 5 हजार रुपये की राशि अंतिम संस्कार हेतु दे दी गई है। आगे जांच उपरांत नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।