Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः अवैध उत्खनन के खिलाफ गोविन्द सिंह के आवाज उठाने की हो रही तारीफ

image

Sep 1, 2019

गिरिराज बोहरे - रेत के अवैध उत्खनन में डॉ गोविन्द सिंह के द्वारा लगाए गए पुलिस पर आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं विपक्ष के भाजपा से अटेर विधायक अरबिन्द सिंह भदौरिया ने भी खुले मंच से उनकी जमकर तारीफ की है। दरअसल कल महाराणा प्रताप के मूर्ती अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अटेर से भाजपा के विधायक अरबिन्द सिंह भदौरिया ने सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह की खुले मंच से जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर अगर किसी ने आवाज उठाई है, तो डॉ गोविन्द सिंह ने आवाज उठाई है।

पुलिस रेत से करोडों रूपए कमाने का काम कर रही

भाजपा विधायक डॉ अरबिन्द सिंह भदौरिया ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह पुलिस के संरक्षण में अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है। पुलिस रेत से करोडों रूपए कमाने का काम कर रही है। इस पर अंकुश लगाना चाहिए। इसके लिए मैं डॉ गोविन्द सिंह के साथ खड़ा हूँ। पुलिस पर अवैध उत्खनन को लेकर पहले सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। कल महाराणा प्रताप के मूर्ती अनावरण कार्यक्रम में भाजपा के अटेर से विधायक अरबिन्द सिंह भदौरिया ने भी पुलिस और रेत के अवैध सम्बन्ध को लेकर कटघरे में खड़ा किया है और उन्होंने पुलिस पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सीधा निशाना साधते हुए हमला किया।