Loading...
अभी-अभी:

छतरपुर शासकीय कन्या महाविद्यालय में अव्यवस्थाएं, कलेक्टर ऑफिस पहुंची छात्राएं

image

Mar 14, 2018

छतरपुर। जिले के सबसे बड़े शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं पिछले कई वर्षों से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं। जिनका कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक कोई हल नहीं किया गया है, इसी के चलते आज कॉलेज की छात्राएं कलेक्टर चेंबर के बाहर एकत्रित होकर  कलेक्टर चैम्बर के बाहर जमीन पर बैठ गईं और नारेबाजी की साथ ही ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने छात्राओं की मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

छात्राओं की समस्याएं...

दरअसल छतरपुर मुख्यालय पर संचालित शासकीय कन्या महाविद्यालय में लगभग 100 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती  हैं, जिनके लिए महाविद्यालय में  ना तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही आधुनिक शिक्षक हैं। कम्प्यूटर लैब पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी हुई हैं। जिस वजह से छात्राओं की स्मार्ट क्लास नहीं लगती है।

छात्राओं के पीने के पानी की उचित व्यवस्था ना होने से छात्राओं को कॉलेज का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है, छात्राओं ने यह भी बताया कि कॉलेज की बाउंड्री वॉल छोटी होने के कारण असामाजिक तत्व लड़कियों को परेशान करते हैं व कॉलेज में घुस जाते हैं।

महाविद्यालय की छात्राओं ने साफ़ तौर पर बताया कि अगर 7 दिन के अंदर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं महाविद्यालय में ताला बंदी करेंगी।