Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः न्यायालय से चोरी गया माल हुआ बरामद,10 आरोपियों की हुई धरपकड़

image

Nov 23, 2019

गिरिराज बोहरे - भिण्ड पुलिस ने न्यायालय से चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने बड़ा खुलासा करते हुये बताया कि वारदात से संबंधित दस आरोपियों को पकड़ कर, चोरी की बारदात में गया सोने-चांदी का सामान व हथियार भी बरामद कर लिया गया है। दरअसल जिले पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि न्यायालय से चोरी करने वाला आरोपी एमजेएस कोलॉज के पास खड़ा है।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज

मुखबिर की सूचना पर तस्तीक करने पुलिस बल के साथ पहुँच गई और आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने न्यायालय के आरोपी के साथ साथ देहात थाना, सिटी थाना, व अटेर थाने के अंतर्गत हुई चोरी के आरोपियों को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने जब आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की तो आरोपी अंकित शर्मा ने कबूलते हुए कहा कि 10 बंदूके 315 बोर की, 3 बन्दूक 12 बोर की,1 कट्टा 315 का फरवरी की 22 व 23 की दरम्यानी रात को अपने पांच साथियों के साथ मिलकर घटना अंजाम देकर माल चुराना कबूला गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 रायफलें सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस रिमाइंड पर रखा है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।