Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः प्रदेश सरकार ने जेलों को बंदी सुधार ग्रह के तौर पर विकसित करने की योजना की लागू

image

Nov 23, 2019

अरविन्द दुबे - छिंदवाडा में जल्द ही प्रदेश का सबसे बडा ओपेन जेल बनाया जायेगा, जिसमें बंदियों को उनके परिजनों के साथ खुला रखा जायेगा। प्रदेश के विभिन्न जेलों में सजा काट रहे अच्छे आचरण वाले बंदियों को इस खुली जेल में रखा जायेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जेल विभाग ने इस प्रोजेक्ट पर काम प्रारंभ कर दिया है और जल्द ही इसका निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार ने जेलों को बंदी सुधार ग्रह के तौर पर विकसित करने की योजना लागू की है। जिसके तह्त बंदियों को जेल के अंदर अच्छे व्यवहार की शिक्षा दी जाती है और उन्हे रोजगार के लिये ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

प्रदेश की चुनिंदा जेलों को किया जा रहा है खुली जेलों में तब्दील

बंदी सुधार ग्रह योजना को आगे बढाते हुये प्रदेश की चुनिंदा जेलों को खुली जेल में तब्दील किया जा रहा है और कुछ जेलों से बंदियों को बाहर काम के लिये भेजा जा रहा है। जिनमें जबलपुर, इंदौर, भोपाल, सतना, होशंगाबाद और सागर के बंदी शामिल हैं। जेल के नियम के तह्त खुली जेल में रहने के लिये उन्ही बंदियों को चुना जाता है जिन्हे चौदह साल की सजा सुनायी गयी हो, साथ ही उन्होंने सजा के बारह साल पूरे कर लिये हों। इस दौरान उनका आचरण अच्छा रहा हो। इन बंदियों को उनके परिवार के साथ खुली जेल में रखा जाता है और उन्हे रोजगार के लिये सुबह 6 बजे जेल से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है और शाम को 6 बजे वापस जेल मे आने की सूचना देनी पड़ती है। जबलपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि खुली जेल की इस योजना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेहद पसंद किया था और इसके बाद छिंडवाडा में प्रदेश की सबसे बडी खुली जेल बनाने का निर्देश जारी किया है।