Loading...
अभी-अभी:

दमोहः नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज, गांधी और कमलनाथ दोनों विपरीत ध्रुव

image

Nov 17, 2019

प्रशांत चौरसिया - मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एक आयोजन में शामिल होने के लिए दमोह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर तंज कसे और सरकार को भरपूर पैसों वाली सरकार भी बताया। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री पर भी कटाक्ष किए। अपने निराले अंदाज से किए गए कटाक्ष के बाद आसपास मौजूद लोग खिलखिलाते नजर आए। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष पंडित गोपाल भार्गव एक सामाजिक वैवाहिक सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए दमोह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान वर्तमान की कमलनाथ सरकार पर तंज कसे। इतना ही नहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को भी नहीं बख्शा।

कमलनाथ के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा देखते हैं कब तक नहीं लगते होर्डिंग कितना होता है पालन

नेता प्रतिपक्ष से कमलनाथ द्वारा गांधी सेवा केंद्र खोले जाने का सवाल किया गया, तो उस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमलनाथ और गांधीजी दोनों विपरीत ध्रुव है। गोपाल भार्गव ने कहा कि यह सरकार भरपूर पैसों की सरकार है। हालांकि इनको जब भी पैसों की जरूरत पड़ेगी, तो यह सरकार ट्रांसफर शुरू कर देगी। जिससे इनके पास फिर से भरपूर पैसा आ जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा की कमलनाथ ने भले ही अपने जन्मदिन पर होर्डिंग नहीं लगाने की बात कही है, लेकिन देखते हैं कि इस बात का कितना पालन होता है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले भी अपनी फोटो लगे होर्डिंग को भी हटाने की बात कह चुके हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष का यह बयान उनके निर्देशों की परिपालन को लेकर तंज के रूप में देखा जा सकता है।