Sep 5, 2018
शैलेन्द्र पँवार - सरदारपुर के राजगढ़ में श्री गोगादेव नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा गोलू झुन्झे के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई है शोभायात्रा राजगढ़ नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित श्री गोगादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी, जिसका कई सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पों की वर्षा कर स्वागत सत्कार किया।
इस शोभायात्रा में रामराज्य ढोल ताशा पार्टी, मलखम, राधाकृष्ण नृत्य, शिवपार्वती नृत्य के साथ बच्चीयो का मलखम प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना रहा साथ ही समाज में व्याप्त कुरीति यानी महिलाओं पर अत्याचार को समाप्त करने के उद्देश्य के साथ महिलाओं पर अत्याचार एवं उपाय सुझाव के चित्रों की चलित प्रदर्शनी भी बहुत चर्चित रही।
इस भव्य शोभायात्रा को देखने बड़ी संख्या में दर्शक तो मौजूद रहे ही लेकिन समस्त समाजजनों ने शोभायात्रा का स्वागत कर नगर की एकता और अखंडता का परिचय दिया।








