Loading...
अभी-अभी:

डॉयल 112, एक्के नंबर सब्बो बर का शुभारंभ

image

Sep 5, 2018

हाकिम नासिर - प्रदेश सहित महासमुंद जिले में भी आज से लोगों को सभी आपातकालीन सेवाएं एक ही नंबर 112 पर मिलेंगी महासमुंद में सांसद चंदूलाल साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम में डॉयल 112 एक्के नंबर सब्बो बर का शुभारंभ किया सांसद चंदूलाल साहू, विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर और कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता व एसपी संतोष सिंह ने 112 के तहत जिले को मिले 14 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके जरिये लोगों को इसके लिए अलग-अलग नंबर डायल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिंगल इमरजेंसी नंबर से ही लोगों के हर जरूरत पर पुलिस की सेवा तत्काल मिलेगी जिले को मिले 14 वाहनों में से एक को आपातकाल के लिए रिजर्व में रखा जायेगा वहीं 13 वाहनों के लिए पूरे जिलेभर में स्थान चिन्हाकिंत किये गये हैं।

आपको बता दें कि इमरजेंसी रिस्पांस व्हीलर (ईआरवी) की टीम शहर में 10 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट में पहुंचेगी इस नंबर पर पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की सुविधा मिलेगी बाद में उसका और विस्तार किया जा सकता है इसमें हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी के अलावा हल्बी, गोड़ी, मराठी, तेलुगु और मलयालम में भी शिकायतें सुनी जाएगी।