Loading...
अभी-अभी:

हरदाः बारिश की वजह से भीगा खुले में रखा सरकारी चना, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

image

Jun 3, 2019

संदेश पारे- हरदा जिले में तेज उमस के बाद दोपहर के बाद आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी में दो सहकारी समितियों के द्वारा खरीदा गया लाखों रुपए का चना भीग गया है। जिसके चलते यहां इन समितियों के द्वारा अनाज की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम की पोल खुलती नजर आई है।

इस लापरवाही से शासन को लाखों रुपये का हुआ नुकसान

हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में भुवनखेड़ी एवं अबगांवकला सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की गई थी। जिसके चलते यहां पर चना को खुले में ही रखा गया था। बारिश होने की वजह से यहां पर रखा लाखों रुपए की लागत का चना पूरी तरह से भीगा, जो सुबह तक अंकुरित हो गया। यह दृश्य तो केवल हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी का है। इसके अलावा जिले के अन्य खरीदी केंद्रों पर भी खुले में रखा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहू ओर चना भी खराब होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस लापरवाही से शासन को लाखों रुपये की चपत लगी है। जिला मुख्यालय पर करीब एक से डेढ़ घण्टे तक हवा आंधी के साथ तेज बारिश हुई है।