Loading...
अभी-अभी:

दमोहः जिले में गांजा तस्करों की मौज, एक बार फिर पकड़े गए चार गांजा तस्कर

image

Jun 3, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिले में गांजा तस्करों द्वारा लगातार ही गांजे की खेप पहुंचाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उन गांजा तस्करों का है जो उड़ीसा निवासी है। यह तस्कर उड़ीसा से दमोह गांजा बेचने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर इन चार गांजा तस्करों को करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत वाले गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

डेढ़ लाख कीमत के 15 किलो गांजे को पुलिस ने किया बरामद

दमोह की पुलिस को उड़ीसा के राउरकेला निवासी चार गांजा तस्करों के पास से 15 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है। यह चारों तस्कर उड़ीसा से एक ट्रॉली बैग में गांजा भर कर दमोह पहुंचे थे। जहां से जबलपुर जिले के कटंगी में यह गांजा खपाया जाना था। लेकिन मुखबिर से पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रेन से उतरे पी सोनू, पी रवि कुमार, राहुल सिन्हा एवं दीपू सोनकर को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 80/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की पास से मिले 15 किलो गांजे की बाजार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग ट्रेन की सुविधा होने के चलते गांजे को लेकर दमोह पहुंचते हैं। जिसके बाद आसपास के जिलों में गांजे की सप्लाई करते हैं। यह लोग भी गांजे को कटंगी लेकर जा रहे थे। वहीं इस मामले पर इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।