Loading...
अभी-अभी:

वर्चुअल के माध्यम से जेल में बंद कैदियों को परिजनों से मिलवाने की तैयारी में सरकार : नरोत्तम मिश्रा

image

Jul 28, 2020

अतुल शर्मा : कोरोना काल में जेल में बंद कैदियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जेल में बंद बंदियों की उनके परिजन से मुलाकात पर पाबन्दी लगाई हुई है, जिसको लेकर परिजनों में खासा गुस्सा भी नजर आ रहा है। 

वर्चुअल के माध्यम से कैदियों की परिजनों से मुलाकात करवाने की तैयारी में सरकार
बता दें कि, इसको लेकर सूबे की सरकार में गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार जेल में बंद कैदियों की उनके परिजन की मुलाकात वर्चुअल के माध्यम से करवाने का विचार कर रही है। जिस पर एक से दो दिनों में फैसला ले लिया जाएगा।

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए संकल्पित सरकार
राजधानी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कई घण्टे सड़क पर पड़े रहने की गंभीर लापरवाही पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, हजारों प्रकरण में एक दो जगह ऐसी गलती हो सकती है। हमारी सरकार कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए संकल्पित है। जहां ऐसी घटना हुई है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।