Loading...
अभी-अभी:

जीतू पटवारी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों, कोरोना पीड़ितों के इलाज में लापरवाही करने का लगाया आरोप

image

Jul 28, 2020

अतुल शर्मा : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर सूबे की बीजेपी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है। 

प्रदेश सरकार ने छोड़ा जनता का हाथ
जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है, जिसके चलते गुना में पाँच रुपये का पर्चा न बनवा पाने से एक मरीज की मौत हो जाती है। वहीं भोपाल में एक कोरोना संक्रमण पीड़ित मरीज घंटो सड़कों पर पड़ा रहता है लेकिन स्वास्थ्य महकमा उस मरीज की घंटो सुध नहीं लेता है।

समय आने पर बीजेपी को दिया जायेगा जवाब
सरकार की इस लापरवाहियों को भगवान, जनता और विपक्ष देख रही है। समय आने पर बीजेपी को उसके कामों का जवाब दिया जाएगा। जीतू पटवारी ने सांसद नकुल नाथ के बयान के बाद मचे सियासी घमासान पर कहा है की, बीजेपी अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए बेवजह के मुद्दे उठाती है। हमारे नेता कमलनाथ हैं मैं और नकुल नाथ उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।