Loading...

बालाघाटः सरकार की वदाख़िलाफी को लेकर अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा

image

Aug 29, 2019

राज बिसेन - अतिथि शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार को उनके द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने को लेकर डिप्टी कलेक्टर अशोक मांझी को सौंपा ज्ञापन।

अतिथि शिक्षकों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों का कहना है कि पिछले 10-12 वर्षों से पूर्व सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों का शोषण किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को वचन पत्र में रखा गया था, परंतु उस वचन पत्र पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमारी मांग जल्द पूर्ण नहीं की जाती है तो हमें उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा।

4 सितंबर 2019 से सीहोर से पैदल तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा

वहीं जिला अध्यक्ष राकेश गौतम ने बताया कि मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक 4 सितंबर 2019 से सीहोर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन भोपाल के शाहजनी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से उपवास पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यदि 5 सितंबर 2019 को 4:00 बजे तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।